01 जुलाई 2017

आस्था का भी कोई वजन होता है क्या?

"बड़े दिनों, दिन क्या कई महीनों करीब 17-18 महीनों (साल लिखना ज्यादा बड़ा लगता ☺) से ब्लाग लेखन से दूर था। ऐसा नहीं कि लिखना बंद हो गया था लेकिन हर दिन हत्या हो रही थी ब्लाग पोस्ट्स की! और यह हत्या और कोई नहीं कर रहा था, फेसबुक कर रहा था!! याद नहीं आ रहा लेकिन फेसबुक में ही किसी मित्र ने एक बार लिखा भी था कि फेसबुक के छोटे-छोटे पोस्ट ब्लॉग के विषयों की हत्या कर देते हैं!!! ऐसा मेरे साथ भी हो रहा था। डेस्कटॉप में महीनों बैठना नहीं हो पाता, मुद्दे आते हैं तो मोबाइल के जरिए फेसबुक में स्टेट्स अपडेट कर दिया, बस... आलस की एक वजह यह भी कि अब ब्लॉग में पढऩे वाले ज्यादा नहीं, फेसबुक में लिखा तो सूची में शामिल मित्र तो पढ़ ही लेंगे, ये अलग बात है कि टिप्पणियां या प्रतिक्रिया कुछ ही आए। कई बार सोचा कि अब ब्लॉग की ओर लौटना है, पर सोच कहां हर बार पूरी हो पाती है! इसी बीच इसी फेसबुक (जिस पर हत्या का आरोप है) में ब्लॉगों में रात 12 बजे घंटा बजाकर लौटने का स्टेट्स पढ़ा। लगा, यह अच्छा मौका है। अब लौटा जाए और कोशिश किया जाए कि नियमित रहूँ।  वैसे भी ब्‍लाग लेखन ने उम्‍मीद से ज्‍यादा दिया है मुझे। दो दशक से ज्‍यादा की पत्रकारिता में जो हासिल किया, उससे ज्‍यादा ब्‍लागरी से मिला। देशभर में मित्र। अनेकों शुभचिंतक। कई मार्गदर्शक। अंतरराष्‍ब्‍ृीय स्तर पर सम्‍मान।  तो बस आ रहा हूं। अब लंबी छुट्टी हो गई है तो भगवान का नाम लेकर ही लौटा जाए और भगवान की ही पोस्ट के साथ तो हाल ही में बस्तर भ्रमण के दौरान मिले एक अनुभव के साथ हाजिर हूँ।"


छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के नाम से देशभर में बदनाम लेकिन अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक खूबियों से सराबोर बस्तर में कई ऐसी चीजें हैं, जो न सिर्फ खुद को दूसरों से अलग करती है बल्कि अचंभित भी करती है। इसी बस्तर के दंतेवाडा़ में माँ दंतेश्वरी का मंदिर पूरे छत्तीसगढ़ और पडो़स में लगे आंध्रप्रदेश के लोगों की आस्था का केन्द्र है। माँ दंतेश्वरी मंदिर के पीछे माता की बगिया में काल भैरव का मंदिर है। इसी परिसर में टाट की छत के नीचे शिवजी विराजमान हैं। मान्यता है कि शिवलिंग को तीन उंगलियों में उठाकर रख और इस समय तक अपनी मनोकामना भगवान तक पहुँचाया जाता है। ऐसा तीन बार किया जाता है (वैसे तीन उंगलियों में उठाना आसान भी नहीं है)

तो हमने भी कोशिश की और शिवजी की कृपा से सफल भी हो गए। तीन बार ऐसा किया। फिर इच्छा हुई तो फिर से ऐसा किया। वहीं बैठे पुजारीजी मुस्कुराते हुए पूछा, कितना वजन था तो उल्टे उनसे ही सवाल पूछ लिया कि आस्था का भी कोई वजन होता है क्या?

फिर तो बहुतों ने कोशिश की। कुछ सफल हुए। कुछ नहीं कर पाए। बच्चे जब ऐसा नहीं कर पाए तो दोनों हाथों से शिवलिंग उठा भगवान से बातें कर ली।

आप कभी बस्तर जाएं तो दंतेवाड़ा जरूर जाएँ, मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के बाद शिवजी का आशीर्वाद भी लें।

#हिन्दी_ब्लॉगिंग

29 टिप्‍पणियां:

  1. फिर दिल दो #हिन्दी_ब्लॉगिंग को..

    जवाब देंहटाएं
  2. कितनी छोटी छोटी सी बातों में हमारे देश मे आस्था काम करती है ,लेकिन आस्था से ही बड़े बड़े काम होते देखे हैं हमने ,ऐसा पहली बार सुना कि उन्हीं शिवजी को उठापटक करवाते हैं लोग जिनके कारण उठापटक करते हैं बढ़िया जानकारी, कभी मौका मिला तो देखेंगे जरूर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा, आस्था से सारे काम आसान हो जाते हैं। कभी मौका मिले तो जरूर जाईएगा। छत्तीसगढ़ के माथे पर बसा बस्तर अनूठा और प्रकृति के बेहद नजदीक है।

      हटाएं
  3. ऐसा देश है मेरा....तरह तरह के लोग और अलग अलग पूजा के तरीक़े ।
    बड़ी बात कही, आस्था का भी कोई वक़्त होता है ।सबकी अपनी आस्था है जो उन्हें बल देती है,जीवन मे सकारात्मकता बनाये रखती है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ। हर जगह की अपनी अलग अलग परंपराएं होती हैं। इन्हीं विविधताओं के साथ हमारा देश सबसे अलग है। सबसे जुदा है।

      हटाएं
  4. आस्था किसी न किसी रूप में हर एक में विद्यमान रहती है ।नई जानकारी युक्त पोस्ट ।

    जवाब देंहटाएं
  5. इस जगह के बारे में पहली बार जाना ... आस्था के अपने मायने हैं जीवन को संबल देने के लिए |

    जवाब देंहटाएं
  6. बात सिर्फ आस्था की ही होती है ... कल्पना में मैंने भगवान् शिव को उठाया, जब जाना होगा तो हकीकत में उठाऊँगी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जरूर। कभी भी छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम बने तो बताईएगा। आप शिवजी की कृपा हासिल कर लेंगी और हम आपका सांनिध्य, आपका स्नेह हासिल कर लेंगे।

      हटाएं
  7. आस्था का वजन नहीं सिर्फ और सिर्फ भाव होता है ....... नमः शिवाय !

    जवाब देंहटाएं
  8. सही है! आस्था तो आत्मा का जुड़ाव है, उस शक्ति से जिसे हर क्षण महसूस करते हैं। जय माँ दंतेश्वरी
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  9. सही है! आस्था तो आत्मा का जुड़ाव है, उस शक्ति से जिसे हर क्षण महसूस करते हैं। जय माँ दंतेश्वरी
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  10. ब्लोगिंग की दुनिया की बात ही अलग है और सच में आज सालों बाद ब्लॉग पढने में वो ही आनंद आ रहा है जो पहले आता था बेशक पोस्ट जरूर मैं लगाती रहती हूँ लेकिन पढने आना बंद सा ही हो गया था और उसे शुरू कराने का श्री ताऊ को जाता है

    सही कहा लेकिन हम तो कहेंगे
    ताऊ के डंडे ने कमाल कर दिया
    ब्लोगर्स को बुला कमाल कर दिया

    #हिंदी_ब्लोगिंग जिंदाबाद
    यात्रा कहीं से शुरू हो वापसी घर पर ही होती है :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाकई। अच्छा लग रहा है।
      सही है, वापसी घर पर ही होती है।

      हटाएं
  11. हमारे यहाँ ३३ करोड़ देवी देवता ऐसे ही नहीं हुए है |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ, और सभी देवी देवताओं के अपने अलग अलग अंदाज भी हैं।
      आभार

      हटाएं
  12. अरे वाह!
    लंबे अरसे बाद आया और तुरंत चर्चा मंच में आ गया। शास्त्री जी पहले जब खूब सक्रिय था तब सप्ताह में दो दिन चर्चा मंच सजाने का काम मैं करता था। वाकई जबरदस्त दिन थे वो।

    जवाब देंहटाएं
  13. #हिंदी_ब्लोगिंग जिंदाबाद हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है

    जवाब देंहटाएं
  14. अच्छा लग रहा है सबको वापस आता देख...सार्थक लेखन.....अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है. हम आपका अभिनन्दन करते हैं. हिन्दी ब्लॉग जगत आबाद रहे. अनंत शुभकामनायें. नियमित लिखें. साधुवाद.. आज पोस्ट लिख टैग करे ब्लॉग को आबाद करने के लिए
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह, कभी इसके बारे में सुना नहीं था

    जवाब देंहटाएं
  16. आस्था का अपना ही महत्त्व होता है
    बहुत बढ़िया लिखा

    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  17. आस्थाओं की यही तो विशेषता है कि जिसे विश्वास हो उसे कोई जवाब नहीं देना पडता और जिसे न हो उसके लिये कोई जवाब संतुष्ट करने वाला नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  18. लिखे शब्द प्रभावशाली हैं , लिखते रहें

    जाने कितने ही बार हमें, मौके पर शब्द नहीं मिलते !
    बरसों के बाद मिले यारो,इतने निशब्द,नहीं मिलते ! -सतीश सक्सेना
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं