07 दिसंबर 2011

एक और एक ग्‍यारह.......



 एक पुरानी कहावत है एक और एक ग्‍यारह होते हैं। इसका आशय यह है कि जो काम एक व्‍यक्ति नहीं कर सकता उसे एक से ज्‍यादा लोग मिलकर कर सकते हैं। एक से भले दो, यह भी कहा जाता है। यानि एक से दो हो जाएं तो काफी कुछ आसान हो जाता है। जिंदगी की दु‍श्‍वारियां आसान हो जाती हैं। खुशियों के अवसर बढ जाते हैं। 11 साल पहले मैंने मैंने इसे महसूस किया। सस्‍पेंस खत्‍म करता हूं। आज से ठीक 11 साल पहले मेरी शादी हुई थी। .... और इसके बाद से मैं और मेरी पत्‍नी जिंदगी की तमाम दु‍श्‍वारियों को साथ मिलकर जी रहे हैं और जिंदगी खुशगवार हो गई है हमारी। इस बीच पांच साल पहले हमारी जिंदगी में ‘देवी’ आई..... मेरी बेटी...... अब हम तीन हैं.....

इस मौके पर पिछले साल आज ही के दिन लिखी अपनी पोस्‍ट को आप सबसे साझा कर रहा हूं। 

आज सात दिसम्‍बर है। वैसे तो हमेशा की तरह सामान्‍य दिन। पर मेरे लिए यह दिन खास है। आज ठंड कुछ ज्‍यादा ही पड रही है। सुबह छह बजे जब मैं सोकर उठा और गैलेरी के बाहर नजर डालने पर कोहरा ही कोहरा नजर आया। इस मौसम में ऐसा पहली बार हुआ है। वैसे हर साल ठंड अक्‍टूबर के आखिर से शुरू हो जाती है और जनवरी तक रहती है लेकिन इस बार ठंड का इंतजार काफी करना पडा। चलो ठंड आई तो। मेरी बिटिया सुबह अब स्‍वेटर पहन कर स्‍कूल जाने लगी है। अब सुबह नींद नहीं खुलती। खुल भी जाती है तो रजाई में सिमटे रहने का मन करता है। बिस्‍तर छोडने का मन नहीं करता।
अरे मैं कहां मौसम की बात करने लग गया। मैं तो आज याद कर रहा हूं, सात दिसम्‍बर सन्‍ 2000 को। उस दिन से लेकर आज यानि सात दिसम्‍बर 2010 तक। पूरे दस साल। इन दस सालों में मैंने  काफी कुछ खोया है तो काफी हद तक पाया भी है। विश्‍वसनीय और बेहतर दस साल। मुझे याद आ रहा है रायपुर की भीड भरी वह दुपहरी जब मेरी ‘बारात’ निकली थी, अपने एक मित्र की हीरो पुक में पिछली सीट पर अपनी होने वाली अर्धांगिनी को बिठाकर मैं रायपुर के बैजनाथपारा के आर्य समाज भवन में लेकर गया था और वहां चंद घंटों में ही मैं एक से दो हो गया था। मेरे साथ काम करने वाले चंद साथी  मौजूद थे। सहकर्मी गवाह बने मेरी शादी के और मेरे संपादक महोदय ने कन्‍यादान किया। हर समय खबरों के पीछे भागने वाले और घटना होने के बाद वहां पहुंच कर उसकी तस्‍वीरें उतारने वाले मेरे साथी प्रेस फोटोग्राफर ने शायद पहली बार किसी ‘घटना’ के पहले से वहां मौजूद रहकर हर वाक्‍ये (रस्‍म) की तस्‍वीरें उतारीं। मुझे याद आ रहा है वह सात दिसम्‍बर 2000।
इन दस सालों में मैंने काफी कुछ देखा है, झेला है। वैसे मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं कि मुझे हर पल संबल मिला है मेरी अर्धांगिनी से। सफर काफी लंबा हो, लेकिन सफर के दौरान हर धूप छांव से निपटने की ताकत हमें मिलती रहे इन्‍ही आकांक्षाओं के साथ अपनों के शुभकामनाओं के इंतजार में ..........

37 टिप्‍पणियां:

  1. अतुल भाई मै जितना आप को जानता हूँ ... आप खुद पर यकीन करने वाले इंसान हो , जो कभी हार नही मानते और हर मैदान जीतने का माद्दा रखते हो... आपको, भाभी जी और देवी को ढेर सारी शुभकामनायें.. सफलताएँ आपके कदमों पर हो ।

    जवाब देंहटाएं
  2. apko badhai..................

    mujhe akele rahana hi pasand hai.
    shayad ise padhne ke bad mai thoda change chahun.

    जवाब देंहटाएं
  3. हार्दिक बधाइयाँ.... ढेर सारी शुभकामनायें आप दोनों को....

    जवाब देंहटाएं
  4. *****प्रतिगुणित खुशियों से आप दोनों का संसार भरपूर रहे ....ह्रदय की गहराइंयो से ढ़ेर सारी बधाईयां ****

    जवाब देंहटाएं
  5. *****प्रतिगुणित खुशियों से आप दोनों का संसार भरपूर रहे ....ह्रदय की गहराइंयो से ढ़ेर सारी बधाईयां ****

    जवाब देंहटाएं
  6. सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्दर प्रस्तुति ||
    बधाई महोदय ||

    शुभकामनाएं --

    जवाब देंहटाएं
  8. परिवार सम्मिलित नहीं था क्‍या? आप एक सुन्‍दर परिवार बनाए मेरी यही शुभाशीष है। शिव और पार्वती की तरह आप दोनों मिलकर एक और एक ग्‍यारह के रूप में परिणत हो जाएं। पुन: आशीष।

    जवाब देंहटाएं
  9. @ गुरजीत जी, आपका बडप्‍पन है। कोशिश रहती है, जिंदगी में आए हर पल को पूरी शिद्दत से जियूं। शुक्रिया आपका।
    @ क्‍या है ये, परिवर्तन संसार का नियम है.... बदलिए।
    @ मोनिका जी, आभार।
    @ कैलाश चंद्र शर्मा जी आभार।
    @ अली जी शुक्रिया।
    @ मनोज जी शुक्रिया।
    @ रविकर जी शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
  10. @ अजीत जी, विवाह में परिवार सम्मिलित नहीं था... उस समय की परिस्थितियां काफी अलग थीं, पर अब सब ठीक है। आपका शुक्रिया..... आभार....

    जवाब देंहटाएं
  11. ढेर सारी शुभकामनायें आप दोनों को....अतुल जी

    जवाब देंहटाएं
  12. शादी कि सालगिरह मुबारक हो भाई जी

    जवाब देंहटाएं
  13. Rahul Singh

    1:51 PM (24 minutes ago)


    टिप्‍पणी के लिए कमेंट बाक्‍स असक्षम है इन दिनों सो यहां- ''हार्दिक शुभकामनाएं''.

    जवाब देंहटाएं
  14. आपको बहुत बहुत शुभकामनायें ...हम साईं बाबा से कामना करेंगे की वो आप दोनों के प्यार को इसे ही दिन के उजाले की तरह बढ़ाते रहे...फिर से आपको हार्दिक शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  15. आप दोनों को हार्दिक शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  16. शादी कि सालगिरह मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  17. शादी कि सालगिरह मुबारक हो
    आनेवाला समय आप दोनो के जीवन में ढेरो खुशिया लेकर आये .....

    जवाब देंहटाएं
  18. भाई मेरी भी शुभकामनाएं स्वीकार हो.

    जवाब देंहटाएं
  19. आपका पोस्ट मन को प्रभावित करने में सार्थक रहा । बहुत अच्छी प्रस्तुति । मेर नए पोस्ट ' आरसी प्रसाद सिंह ' पर आकर मेरा मनोबल बढ़ाएं । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  20. वाह- भाई अतुल जी बहुत बहुत मुबारकां
    शादी की सालगिरह की खुमारी एक दिन में नहीं उतरनी चाहिए, पार्टी शार्टी चलती रहनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  21. @ संजय भास्‍कर जी शुक्रिया।
    @ नीलकमल जी शुक्रिया।
    @ अर्चना जी आभार।
    @ संध्‍या जी आभार।
    @ क्षमा जी आभार।

    @ प्‍वाईंट, आभार।
    @ पल्‍लवी जी आभार।
    @ रीना मौर्य जी शुक्रिया।
    @ ईरा जी धन्‍यवाद।

    @ राजेश भाई धन्‍यवाद।
    @ शिखा जी शुक्रिया।
    @ पटनायक जी शुक्रिया।
    @ ललित जी शुक्रिया।
    @ प्रेम सरोवर, आभार

    @ चंद्रभूषण मिश्रा जी आभार।

    जवाब देंहटाएं
  22. आपको शुभकामनाये ..यूँ ही खुशियों से भरा जीवन चलता जाए... बस.. ढेर सारी शुभकामनाये....

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत शुभकामनायें आपकी शादी की ग्यारहवीं वर्षगाँठ पर. हंसी खुशी जीवन इसी तरह बढ़ता रहे.

    जवाब देंहटाएं
  24. सफल वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनयें !

    जवाब देंहटाएं
  25. @ महेन्‍द्र जी शुकिया। 11 साल हो गए.....खुमारी उतरी ही नहीं है, और कोशिश है कि कभी न उतरे।
    @ दिलबाग जी आभार आपका।
    @ अमृता जी शुक्रिया।
    @ रचना जी शुक्रिया।
    @ वंदना जी शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत सुन्दर प्रविष्टि...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  27. शादी की सालगिरह पर आपको और मैम को बहुत-बहुत बधाई ..और ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ...
    :-)

    जवाब देंहटाएं