07 जून 2011

सैर सपाटा

चलिए आज आप सबको जरा सैर कराई जाए। आपको मैं ले चलता हूं हैदराबाद। निजामों की नगरी पर्ल सिटी के नाम से मशहूर और सूचना प्रौदयोगिकी में अव्‍वल हाईटेक सिटी के रूप में जाने जाने वाला हैदराबाद। हैदराबादी बिरयानी और हैदराबाद का पाया... बहुत कुछ हैदराबाद का... तो तैयार हो  जाईए तस्‍वीरों में हैदराबाद भ्रमण के लिए....
सबसे पहले इंडिगो में सवार होकर रायपुर से हैदराबाद की यात्रा

हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर का रूख....

गरमी के मौसम में बर्फबारी का मजा... स्‍नो वर्ल्‍ड में 

स्‍नो वर्ल्‍ड के बाहर का नजारा 

लेजर शो से पहले लुंबनि पार्क में फुर्सत के पल
सलारजंग म्‍यूजियम 


चार मिनार का नजारा, अब यह तस्‍वीर खिंचने वाले की गल्‍ती चौथा मीनार छुप गया

फिर तीन ही मिनार आए तस्‍वीर में...

चौवमुल्‍ला पैलेस...हैदराबाद निजाम का महल 

ये भी चौवमुल्‍ला पैलेस 

चावमुल्‍ला पैलेस के भीतर का दृश्‍य 

चौवमुल्‍ला पैलेस 


नेहरू जियोलाजिकल गार्डन 
रामोजी फिल्‍म स्‍टुडियो के बाहर मेरी बिटिया 

रामोजी के रंग में रंगी बिटिया 
वही रंग वही रूप 
नजारे रामोजी के.... 
अरे ये  कौन है.....
अरे वाह सुपर मैन..... 
बैटमैन भी...... क्‍या बात है.... 
क्लिक..........
मजा आ रहा है ...... 
अरे ये क्‍या...... 
भालू ने गोद में ले लिया.... 
अब जरा कूद फांद हो जाए.... 
मेरा सबसे प्‍यारा बाल हनुमान.... 
अब विदा लें रामोजी से.... 
फुर्सत के पल..... 

 अब चलते हैं एक और अचरज की ओर। गिनीज बुक और लिमका बुक वर्ल्‍ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके  हैदराबाद के सुधाकर कार म्‍यूजियम की ओर। अलग अलग डिजाईनों की कारें और सायकलें, मोटर सायकलें.... देखकर मन करता है इनमें बैठकर सवारी की जाए.... वाह... तो चलिए ....

क्रिकेट बाल की शक्‍ल की कार

सामने थ्री सीटर सायकल और उसके पीछे किंग्‍स केरिज बस

कार  और मोटर सायकलें... 
ये क्‍या टायलेट सीट और बैगन... जी नहीं दोनों की डिजाईन की कारें
टायलेट सीट, बैगन और हेलमेट कारें
लोटस कार...
टेनिस, बास्‍केटबाल और फुटबाल कार
कम्‍प्‍यूटर.... जी हां कम्‍प्‍यूटर कार 
बेहतरीन... अदभुद.. दिलचस्‍प..... यही लिखा मैंने 
यही हैं श्री सुधाकर,  जिनकी कल्‍पना है ये सब
कैमरे की आकार की कार
मुंह में पानी आ गया... नहीं ये बर्गर कार है....खाने का नहीं चलाने वाला 
पुरानी कारें
बे‍हतरीन म्‍यूजियम
काश सुधाकर जी से मुलाकात हो पाती.... यही सोच रहे हैं  हम
http://atulshrivastavaa.blogspot.com/

17 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह.... लगता है हैदराबाद में खूब मज़े किये आपने... बिटिया और भाभी जी से मिलकर अच्छा लगा...

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी के सभी फोटो अच्छे लगे| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर चित्रमयी प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवन का सफ़र यूँ ही आनंददायक बना रहे .....आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन... अदभुद.. दिलचस्‍प.... :)

    जवाब देंहटाएं
  6. निजामों के शहर के बढ़िया नज़ारे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  7. भाई अतुल हैदराबाद तो हमने भी देखा है लेकिन यह कार म्‍यूजियम नहीं देखा था। अच्‍छी रपट है, फोटो भी बढिया हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. hydrabad ke salarjung museum ko hi dekha hai ye naya museum dekhne ki ichchaa jaga di atul.bahut badhiya post,mast maza liya chhutiyon ka.hahhaahhaha.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ख़ूबसूरत चित्र हैं! देखकर लगा की आप अपने परिवार के साथ हैदराबाद में बहुत आनंद किए! सुन्दर और सुखी परिवार! उम्दा प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह वाह। हैदराबाद दर्शन कराने का शुक्रिया। हैदराबाद बहुत पहले गया हूँ पर यादें धुधली हो चुकी हैं। रामोजी फिल्‍म सिटी और स्‍नो वर्ल्‍ड देखने की बड़ी इच्‍छा है।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ख़ूबसूरत फोटो हैं... सुन्दर और छोटा सा सुखी परिवार.... हैदराबाद दर्शन कराने के लिए धन्यवाद ........

    जवाब देंहटाएं