मैं कैसे रचूं कोई प्रेमगीत
कैसे लिखूं नगमें
कैसे मेरे कलम से निकले
अफसाने
जब हर दिन आंखों के सामने
खूनी मंजर
बेटे की लाश पर
आंसू बहाती माँ
पति को निर्जीव देख
सुध-बुध खोई पत्नी
पिता को तिरंगे में लिपटा देखकर
कुछ न समझने वाला मासूम
आंखों से ओझल नहीं होते
ये छत्तीसगढ़ है
यहाँ
नक्सलवाद का खूनी खेल चलता है
और
चलती है
सरकार और विपक्ष की
राजनीति
यहाँ
प्रेम-गीत नहीं
यहाँ
कलम से निकल सकती है
तो
सिर्फ और सिर्फ
सिसकियाँ
- अतुल श्रीवास्तव
(माफ कीजिएगा, कविताएं करना बरसों पहले बंद कर दिया था, आज न जाने कैसे उंगलियां चलने लगीं और यह लिख डाला)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें