28 सितंबर 2011

बमलई देवी.....

.छत्‍तीसगढ राज्‍य की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान मां बम्‍लेश्‍वरी की धरा पर आज से पूरे आठ दिनों तक आस्‍था का सैलाब उमडेगा। साल भर मां के दरबार में श्रध्‍दालुओं का तांता लगा  रहता है लेकिन नवरात्रि के मौके पर भीड कई गुना बढ जाती है। नवरात्र पर्व की शुभकामनाओं के साथ आज मां की कुछ मोहक तस्‍वीरें.........
 मां बम्‍लेश्‍वरी मंदिर के एतिहासिक और पौराणिक इतिहास और मंदिर को लेकर अन्‍य जानकारियों के लिए क्लिक करें......... बखान मां बम्‍लेश्‍वरी का...

12 टिप्‍पणियां:




  1. जय मां बम्लेश्वरी !


    आपको सपरिवार
    नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  2. जब नारी शक्ति का प्रतीक बनती है तभी वह पूजनीय बनती है। अच्‍छी जानकारी।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर. मान की तस्वीर मनमोहक है. देख कर अच्छा लगा की लगभग १७ साल पुराना उड़नखटोला अब भी चालू है.

    जवाब देंहटाएं
  4. दाई के बड़ सुघ्‍घर फोटू अउ जानकारी देहेव अतुल भाई. जय बमलई देबी.

    जवाब देंहटाएं
  5. नवरात्र के शुभ और पावन अवसर पर इस प्रस्तुति के लिए सादर आभार!

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर प्रस्तुतिकरण . माता बम्लेश्वरी सबको सुख दें और सबका दुःख हरें. यही प्रार्थना है. शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं .

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहद सुंदर प्रस्तुतीकरण .......! शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. जय बमलई देबी.शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं .

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर प्रस्तुतिकरण ...नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं